हनुमानगढ़ में भद्रकाली मंदिर में धोक लगाने गए एक युवक का अपने दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने उसके सिर में किसी भारी चीज से वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। किसी व्यक्ति ने उसको जिला अस्पताल लेकर पहुंचाया और परिजनों को सूचना दी। परिजनों को अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने युवक को गंभीर हालत में बीकानेर रेफर कर दिया। परिजन उसको लेकर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की रिपोर्ट पर 6 नामजद आरोपियों के खिलाफ मर्डर और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश में जुटी है। जानकारी के सोनू (30) पुत्र पप्पूराम नायक निवासी अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड 27 हनुमानगढ़ टाउन ने बताया कि उसका छोटा भाई दीपक (27) अपने दोस्त विक्की पुत्र वेदप्रकाश, रमजान, कालू भाट, विशाल, विशाल के भाई और एक अन्य के साथ भद्रकाली मंदिर जाने की बात कहकर घर से गया था। इसके बाद उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम विक्की बताते हुए कहा कि हमारा भद्रकाली मंदिर के पास झगड़ा हो गया है। दीपक के सिर में गंभीर चोट लगी है। वह उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। वो भी जल्दी से अस्पताल आ जाएं। सोनू ने बताया कि वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने दीपक को बीकानेर रेफर कर दिया, जिसके बाद वह दीपक को लेकर बीकानेर रवाना हो गया।जब वह अर्जुनसर पहुंचे तो रास्ते में दीपक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वह वापस हनुमानगढ़ अस्पताल पहुंचा और मॉर्च्यूरी में शव रखवाया। इसके बाद पता किया तो जानकारी मिली कि उसके भाई दीपक के साथ भद्रकाली मंदिर में विक्की पुत्र वेदप्रकाश, रमजान, कालू भाट, विशाल व विशाल का भाई और एक अन्य गए थे। उसके भाई का इनके साथ ही झगड़ा हुआ था। इस दौरान उसके भाई के सिर में चोट लगी और उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर विक्की, रमजान, कालू भाट, विशाल, विशाल के भाई और एक अन्य के खिलाफ मर्डर के आरोप और SC-ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है, जिसकी जांच SC-ST सेल सीओ अरुण कुमार कर रहे हैं।
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ