जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
विधानसभा सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही आरएलपी विधायकों ने पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। आरएलपी विधायक तख्तियां लिए हंगामा करते दिखे। इस पर स्पीकर सीपी जोशी ने तीनों विधायकों का नाम लेकर उन्हें नियमानुसार सदन चलने देने के लिए कहा लेकिन ये तीनों विधायक नारेअब्जी करते रहे। इसके बाद स्पीकर जोशी ने आरएलपी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग को कहा कि वे चुप हो जाएं। इस पर भी हंगामा जारी रहा तो विधानसभा अध्यक्ष जोशी ने इन तीनों विधायकों को सदन से बाहर चले दिए पर तीनों विधायकों ने ये निर्देश भी नहीं माने तो फिर अंत में सीपी जोशी ने इन तीनों विधायकों पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और इंदिरा को सदन से निष्काषित कर दिया। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों की ाहयता से इन तीनों को सदन से बाहर निकाल दिया गया। जोशी की इस कारवाही का विरोध करने जैसे ही भाजपा के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने कोशिश की तो तुरंत विधानसभा अध्यक्ष ने राठौड़ को चेतावनी दी कि यदि वे नहीं माने तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी. इसके बाद सदन में शांति कायम हुई और आगे की कार्यवाही हो पाई।
0 टिप्पणियाँ