सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी ही शिद्दत के साथ मनाई जा रही है । जिसके चलते विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित शहीद रिपुदमन सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा आदर्श विद्या मंदिर में सुभाष चंद्र बोस जयंती समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी तादाद में स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बारे में विस्तार पूर्वक जानकारियों से अवगत करवाया गया तथा उनके जीवन दर्शन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस अवसर पर शहर में पथ संचलन भी किया गया। शहर के मुख्य मार्गों से स्कूली विद्यार्थियों ने पथ संचलन निकाला। जहां जगह-जगह पथ संचलन का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । बैंड बाजों की मधुर स्वर लहरियों के बीच कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन जब शहर के मुख्य मार्गो से होकर निकला तब माहौल पूरी तरह से देश भक्ति के रंग में रंगा नजर आया ।
0 टिप्पणियाँ